एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

शामली : शाम होते ही स्कूल में लगते है स्मैक, गांजे के कश

0 comments

शाम होते ही स्कूल में लगते है स्मैक, गांजे के कश


कैराना: भले ही योगी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बेहतर सुविधाएं होने का दावा...

कैराना: भले ही योगी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बेहतर सुविधाएं होने का दावा करते हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है। गांव बसेड़ा में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल नहीं होने से यहां शाम ढलते ही नशेडि़यों का जमावड़ा हो जाती है। वे यहां स्मैक व गांजा के खूब कश लगाते हैं। यहीं नहीं बेसहारा पशुओं का आरामगाह भी यह विद्यालय बना है। इसकी दर्जनों बार शिकायतें हुई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कैराना खादर क्षेत्र के गांव बसेड़ा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राइमरी पाठशाला तो मौजूद हैं, जहां शिक्षक व करीब 350 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में गंदगी रहती है। छुट्टी के बाद स्कूल जानवरों व नशेडि़यों के लिए शरणस्थली बन जाते हैं। यहां देर शाम से नशेड़ियों का आवागमन हो जाता है। बेसहारा पशुओं का जमावड़ा भी यहां रहता है। उनसे फैली गंदगी से यहां का हाल और भी बदत्तर हो जाता है। शिक्षक बोले, नहीं होती कार्रवाई

खादर क्षेत्र के ग्राम बसेड़ा में प्राइमरी पाठशाला व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही प्रांगण में बनाए गए हैं। करीब 12 बीघा भूमि पर बने दोनों स्कूलों में 330 छात्र छात्राएं हैं, जहां दो शिक्षामित्र सहित आठ शिक्षक तैनात हैं। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में सफाई के लिए न तो कोई कर्मचारी है और न ही स्कूल की चाहरदीवारी है, जिससे यहां पशुओं व नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। अभिभावक भी कतराते हैं

गांव बसेड़ा के प्राइमरी पाठशाला व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की हालत देखकर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते है। यहां गंदगी तो है ही। साथ ही यहां न ही कक्षाओं में खिड़कियां हैं और न फर्स। 12 बीघा में बने दोनों स्कूलों में गंदगी फैली है, जिससे बच्चों को कभी भी गंभीर रोग फैल सकता है। वर्जन आना बाकि है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।