बेसिक स्कूलों में शिक्षा की मजबूती के लिए पढ़ रहे गुरुजी
संवादसूत्र, सुलतानपुर : तमाम संसाधन विकसित करने और विभिन्न कार्यक्रम लागू किए जाने के बावजूद बेसिक स्कूलों में विद्यार्थियों की तादाद साल-दर-साल घटती ही जा रही है। निजी स्कूलों के प्रति आकर्षण कम नहीं हो रहा है। सर्व शिक्षा अभियान इसे लेकर गंभीर हुआ और शिक्षकों को अध्यापन के नए तरीके सिखाने और बच्चों में विद्यालय का आकर्षण जगाने के लिए शुक्रवार से पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।
जय¨सहपुर संवादसूत्र के अनुसार, ब्लॉक मुख्यायल के दो कमरों में दिए जा रहे प्रशिक्षण में 50-50 शिक्षकों को नियुक्त गए प्रशिक्षक कक्षा एक व दो के लिए दिनेश यादव, नागेन्द्र प्रताप एवं कक्षा तीन से पांच के लिए अशोक पाण्डेय व रूपेश रमन श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। कमरों में पर्याप्त रोशनी न रहने की वजह से शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पहले दिन प्राथमिक स्कूलों के 121 प्रशिक्षु पहुंचे, जिसमें से दोपहर तक 21 लोगों को प्रशिक्षण सामग्री नहीं मिली। जिससे प्रशिक्षण में व्यवधान रहा। अखंडनगर संवादसूत्र के अनुसार, स्थानीय विकास खंड में प्रशिक्षण का शुभारंभ नहीं हो सका। परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। बीईओ पंकज ¨सह ने मी¨टग में होने का हवाला दिया। दर्जनभर शिक्षक निराश होकर लौट गए। मोतिगरपुर संवादसूत्र के अनुसार, ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण लेटलतीफ शुरू हुआ। कादीपुर संवादसूत्र के अनुसार, संदर्भदाता प्यारेलाल गुप्ता, विवेक बहादुर ¨सह, सतीश तिवारी व जगन्नाथ रावत ने विभिन्न्न विद्यालयों के शिक्षकों को सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रशिक्षित किया। लम्भुआ संवादसूत्र के अनुसार, बीईओ अश्विनी ¨सह ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। इसमें 45-45 बेसिक शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं।
मिले 31.75 लाख, उपयोग पर सवाल
प्रशिक्षण के लिए शासन ने 31.75 लाख रुपये विभाग को मुहैया कराए हैं, लेकिन जूहा शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेताओं रणधीर ¨सह आदि ने डीएम को पत्र लिखकर सवाल खड़े किए हैं। कहा है कि पेन, पैड, फोल्डर घटिया किस्म का दिया जा रहा है। प्रशिक्षण की भी सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है।