एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : 10 महीनों से धरना दे रहे शिक्षा मित्रों का सब्र टूटा, विधानसभा की ओर जाने से पुलिस ने रोका

0 comments

10 महीनों से धरना दे रहे शिक्षा मित्रों का सब्र टूटा, विधानसभा की ओर जाने से पुलिस ने रोका




शिक्षा मित्रों का धरना - फोटो : amar ujala


प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर बहाल किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को विधानसभा जा रहे शिक्षा मित्रों को पुलिस ने रोक लिया। इस पर शिक्षा मित्रों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बल पूर्वक जीपीओ पार्क में भेज दिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने शिक्षा मित्रों को बसों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचा दिया। 



शिक्षा मित्र बीते 10 महीनों से आम शिक्षक व शिक्षा मित्र एसोसिएशन के बैनर तले ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सुध न लेने पर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष उमा देवी की अगुवाई में शिक्षा मित्र बुधवार को दारुलशफा पर एकत्र हुए और विधानसभा की ओर कूच कर दिया। पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें भाजपा कार्यालय के गेट के सामने रोका और जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष ले आए। नाराज शिक्षा मित्रों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने पर प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन्हें बलपूर्वक जीपीओ पार्क के अंदर किया गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बसों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचा दिया। 

इस दौरान एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष उमा देवी ने कहा कि शिक्षा मित्र अपना हक हासिल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है। संघर्ष के तहत 101 ब्राह्मण शिक्षा मित्रों ने अपने जनेऊ का त्याग कर दिया। 63 महिलाओं और 450 पुरुष शिक्षा मित्रों ने अपना मुंडन करवाकर विरोध जताया। इसके बावजूद सरकार सिर्फ कोरे आश्वासन दे रही है। शासन ने हाईपावर कमेटी का गठन किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा मित्रों का वेतन 40 हजार से घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया और उसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।