अधिवक्ताओं को मिला शिक्षकों का समर्थन
Publish Date:Fri, 01 Feb 2019 11:36 PM (IST)संवाद सहयोगी, अजीतमल(औरैया) : निबंधन कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं...
संवाद सहयोगी, अजीतमल(औरैया) : निबंधन कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा जारी कार्य बहिष्कार के समर्थन में कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों, शिक्षक संघों, व्यापारियों और जन मानस का सहयोग मिल रहा है। इस बार वकील किसी प्रशासनिक झांसे में आने को तैयार नहीं हैं।
शुक्रवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री साध्येश ¨सह सेंगर के नेतृत्व में 24 से अधिक शिक्षकों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना लिखित समर्थन दिया। बताते चलें कि दिसंबर माह में किए गए आंदोलन से प्रशासन की नींद टूटी थी। आनन फानन में एक माह में निबंधन कार्यालय खोले जाने की बात कहते हुए अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर ¨सह ने अधिवक्ताओं का धरना समाप्त करवा दिया था। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गो¨वद दीक्षित व महामंत्री अर¨वद सेंगर ने बताया कि चार फरवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी। शासन प्रशासन के मन में दोहरी नीति है। इसलिए तहसील को रजिस्ट्री कार्यालय से वंचित रखा जा रहा है। अन्य जगह स्थापित नई तहसीलों में निबंधन कार्यालय शुरू कर दिए गए हैं। कार्यालय के सभी मानक पूर्ण
तहसील में निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर महानिरीक्षक निबंधन उप्र लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी से कार्मिक कर्मचारियों, भवन, फर्नीचर, उपकरणों की उपलब्धता के बारे में पत्राचार किया गया है। उपजिलाधिकारी विजय बहादुर ¨सह ने बताया कि सभी मानकों को पूरा किए जाने की बात का जिक्र करते हुए महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही कार्यालय खोले जाने के संकेत दिए गए हैं।
Posted By: Jagran