निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, मांगा स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता, औरैया: गुरुवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला तो एक में बिना अवकाश लिए शिक्षामित्र विद्यालय से गायब मिले। जिस पर बीएसए ने शिक्षा मित्रों का एक दिन का वेतन काटने व प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं विद्यालय के इज्जतघर में गंदगी देख गुस्सा गए और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। सबसे पहले सबेरे 9.30 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी ¨सह औरैया विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खरका पहुंचे। यहां पर प्रधानाध्यापक प्रतिभा अवस्थी व सहायक अध्यापक आशुतोष मौजूद मिले। जबकि शिक्षामित्र अनीता सेंगर, अंजू बिना अवकाश के विद्यालय से गायब मिलीं। जिस पर बीएसए ने दोनों शिक्षामित्रों का एक-एक दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया है। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर पहुंचे। जहां विद्यालय बंद मिला। बच्चे व सफाई कर्मचारी विद्यालय के बाहर उन्हें मौजूद मिले। तत्काल बीएसए ने प्रधानाध्यापक मोहम्मद तारीक को बुलाकर विद्यालय खुलवाया। यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्हें इज्जतघर में गंदगी मिली। जिसे देख वे गुस्सा गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालय लेट आने व गंदगी मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहना के निरीक्षण में बीएसए को व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। बच्चों की संख्या कम मिलने पर अध्यापकों से इसमें सुधार लाने को कहा। वहीं मौजूद बच्चों से सवाल जवाब करने पर जब वह अंग्रेजी के सवालों का जवाब सही दे नहीं दे पाए तो शिक्षा की गुणवत्ता पर भी सुधार करने के आदेश दिए। इसके बाद प्राइमरी विद्यालय गोहना का निरीक्षण किया। जहां इज्जतघर का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Posted By: Jagran