अंतिम दिन जांची गईं 2700 उत्तर पुस्तिकाएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में दो केंद्रों पर रविवार को उपस्थित 85 परीक्षकों ने कुल 2700 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की। दोनो केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य भी समाप्त हो गया है। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि नौ उप प्रधान परीक्षकों और 45 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 2200 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर छह उप प्रधान परीक्षकों व 40 परीक्षकों द्वारा इंटर की 500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जीएसवीएस केंद्र पर मूल्यांकन अवधि में कुल एक लाख चार हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई जबकि महराजगंज इंटर कालेज में 45 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। शांतिपूर्ण ढंग से जिले में मूल्यांकन संपन्न होने पर सभी ने राहत की सांस ली है।जीएसवीएस में उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करते परीक्षक ’ जागरण