नहीं आ रहा उत्तर , आप हल कर देना गुरुजी
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों को दिखने लगीं याचनाएं और प्रार्थनाएं - कठिन विषयों की कापियों में दिख रहा परीक्षार्थियों का कारनामा - गणित व विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं तरह-तरह की अपील...
जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। जैसे-जैसे मूल्यांकन केंद्रों पर काम आगे बढ़ रहा है, परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में क्या-क्या कारनामा किया है, यह भी दिखाई देने लगा है। उत्तर पुस्तिकाओं में गुरुजी को संबोधित खूब याचनाएं और प्रार्थनाएं दिख रही हैं। इंटर भौतिक विज्ञान की कापी में एक छात्र ने किसी सवाल को हल करने के लिए डायग्राम तो बनाया लेकिन आगे लिखा है, मेरे को नहीं आ रहा आप हल कर देना गुरुजी। परीक्षकों ने बताया कि इस तरह की प्रार्थनाएं और याचनाएं आमतौर पर दिख रही हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जिले में तालीमुद्दीन इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, एएल नोमानी इंटर कालेज तथा शहीद इंटर कालेज सहित कुल चार केंद्र बनाए गए हैं। तालीमुद्दीन इंटर कालेज में इंटरमीडिएट हिदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान कला आदि की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं। डीआइओएस डा.केसी भारती ने बताया कि सभी केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य में लगाए गए सभी परीक्षकों से मूल्यांकन में नियमित भाग लेने का निर्देश दिया गया है। नाम न छापने की शर्त पर एक परीक्षक ने बताया कि इंटर भौतिक विज्ञान की कई कापियां अब तक वे जांच चुके हैं। कई कापियों में परीक्षार्थियों की याचनाएं और प्रार्थनाएं नजर आ रही हैं। कुछ कापियों में तो लिखा था, आप बच्चों पर दया करो गुरुजी, बच्चे आप पर दया करेंगे। इन्हीं याचनाओं और प्रार्थनाओं के बीच सोमवार से मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया।