महराजगंज: वीपी त्रिपाठी इंटर कालेज गोड़धोवा के छात्र- छात्राओं ने सोमवार को रैली निकाल मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली को विद्यालय के संरक्षक चंद्रमौली त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया रैली विद्यालय परिसर से गोड़धोवा, जगदीशपुर, पिपराखादर होते हुए विद्यालय पहुंची। रैली में छात्र- छात्राएं तख्तियां लिए नारा लगा रहीं थी । जन-जन की यही पुकार, मतदान हैं अपना अधिकार, सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, दादा -दादी भूल न जाना वोट डालने जरुर जाना, पहले करें मतदान फिर करे जलपान के नारों से गांव गूंज उठा। इस अवसर पर ओमेश्वर पांडेय, किशन दुबे, कीíतमान त्रिपाठी, उमाशंकर शर्मा, जगदीश तिवारी, सुजीत यादव, रविकेश गुप्ता, महेंद्र दुबे,रामप्रित पासवान,इन्द्रकमल पांडेय, अलाउद्दीन अली आदि शिक्षक मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...