एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : शैक्षिक प्रगति वाले विद्यालयों को चिह्न्ति करेगा डायट

0 comments

शैक्षिक प्रगति वाले विद्यालयों को चिह्न्ति करेगा डायट

महराजगंज: जिला शिक्षा एवं संस्थान द्वारा शैक्षिक प्रगति का मानक निर्धारित करने वाले परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित विद्यालयों में मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत एक तरफ जहां प्रत्येक बच्च्चे को उसकी रुचि के मुताबिक खेल से जोड़ने की पहल होगी , वहीं शिक्षा के विकास की दृष्टि से बच्चों को मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद (एससीईआरटी) ने ऐसे परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित करने का निर्णय लिया है जो नवाचार व अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के विकास में योगदान दे रहे हैं। चयन में इस बात का ध्यान रखना होगा कि विद्यालय जहां पर स्थित है वहां के लगभग 95 फीसद बच्चे उसी विद्यालय में नामांकित हैं तथा उनकी औसत उपस्थिति 90 फीसद है। विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थियों को उसके रुचि के अनुसार खेलकूद व सहगामी क्रियाओं से भी जोड़ना होगा। किसी शिक्षक व प्रधानाध्यापक द्वारा भी उक्त मानकों के आधार पर अपने विद्यालय के चिन्हांकन के लिए सूचना दी गई तो उसे भी चिन्हांकन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। 1जल्द शुरू होगी चिन्हीकरण की प्रक्रिया: प्रभारी प्राचार्य : डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि विद्यालयों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 10 मई से पूर्व विद्यालयों का चयन कर सूची एससीईआरटी को भेज दी जाएगी।जासं, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक कक्षा एवं दो में अध्ययनरत बच्चों को भयमुक्त शिक्षा प्रदान करें। प्रारंभिक दौर में बच्चों में गणितीय व भाषा ज्ञान की कमीं होती है, उसे मनोरंजक तरीके से उन्हे समझाने पर विशेष बल दिया जाए। यह बातें सोमवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित लाइब्रेरी प्रबंधन विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में मिले ज्ञान से बच्चों को लाभान्वित किया जाए। प्रशिक्षक शैलेषचंद्र शर्मा ने कहा कि छोटे बच्चों में गणित व भाषा विषय की अशुद्धता अधिक सामने आती है। बच्चों से घुल-मिल कर उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाए। ऐसा कर हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। गौतम ऋषि ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस की सार्थकता तभी है जब उसका बेहतर परिणाम दिखने लगे। इस दौरान अंशिका पाठक, रत्ना तिवारी, अमरावती देवी, नीलम चौरसिया, एकता त्यागी, नीरज कुमारी,पूर्णिमा सिंह, संध्या, प्रीति निरंजन, कविता गौतम, नीतू, मीनू देवी, शिखा, ¨वध्यवासिनी, अंजना गुप्ता, अर¨वद यादव, बृजमोहन पाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।’>>सदर बीआरसी में चार न्याय पंचायत के शिक्षकों की हुई कार्यशाला 1’>>बच्चों से घुल-मिल कर उनकी कमियों को दूर करने का हो प्रयास में उपस्थित शिक्षक’ जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।