एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : मतदान बूथ अपूर्ण होने पर चार प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित

0 comments

मतदान बूथ अपूर्ण होने पर चार प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित


जागरण संवाददाता, महराजगंज: सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में घुघली क्षेत्र के मतदान बूथ वाले चार विद्यालयों पर कार्य अपूर्ण होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया है। 1 खबर के मुताबिक जय प्रकाश शुक्ल सेक्टर मजिस्ट्रेट ने विकास खंड घुघली के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ नंबर 422 व 423 प्राथमिक विद्यालय मेदिनीपुर का शौचालय नहीं बना पाया गया। इसी प्रकार बूथ नंबर 428 प्राथमिक विद्यालय हरखा पर बिजली नहीं है। बूथ नंबर 431 प्राथमिक विद्यालय खुटा मैदान तथा बूथ नंबर 436 प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार पर रैंप टूटा है।1 बीएसए ने कहा कि जनपद के समस्त बूथों वाले विद्यालयों में भवन, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप, हैंडपंप, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुढृढ़ किए जाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था, बावजूद बूथों की संरचना में कमी पाई गई। जो संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक के उदासीनता का परिचायक है। जबकि उपरोक्त कार्य हेतु धनराशि संबंधित विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है। उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने एवं शासकीय कार्य में रूचि न लिए जाने के आरोप में वेतन बाधित किया गया है। 1 उक्त कमियों को 21 अप्रैल के सायं पांच बजे तक ठीक कराते हुए कृत कार्रवाई की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जागरण संवाददाता, महराजगंज: सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में घुघली क्षेत्र के मतदान बूथ वाले चार विद्यालयों पर कार्य अपूर्ण होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया है। 1 खबर के मुताबिक जय प्रकाश शुक्ल सेक्टर मजिस्ट्रेट ने विकास खंड घुघली के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ नंबर 422 व 423 प्राथमिक विद्यालय मेदिनीपुर का शौचालय नहीं बना पाया गया। इसी प्रकार बूथ नंबर 428 प्राथमिक विद्यालय हरखा पर बिजली नहीं है। बूथ नंबर 431 प्राथमिक विद्यालय खुटा मैदान तथा बूथ नंबर 436 प्राथमिक विद्यालय पकड़ियार पर रैंप टूटा है।1 बीएसए ने कहा कि जनपद के समस्त बूथों वाले विद्यालयों में भवन, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप, हैंडपंप, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुढृढ़ किए जाने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था, बावजूद बूथों की संरचना में कमी पाई गई। जो संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक के उदासीनता का परिचायक है। जबकि उपरोक्त कार्य हेतु धनराशि संबंधित विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है। उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने एवं शासकीय कार्य में रूचि न लिए जाने के आरोप में वेतन बाधित किया गया है। 1 उक्त कमियों को 21 अप्रैल के सायं पांच बजे तक ठीक कराते हुए कृत कार्रवाई की आख्या खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।