सभी जिलों से अधिक रहेगा औरैया का मत प्रतिशत- बीएसए
जागरण संवाददाता औरैया मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा ह...
जागरण संवाददाता, औरैया : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए जनपद में बाल एचीवर अवार्ड कार्यक्रम चालू किया है। सोमवार को औरैया ब्लॉक सभागार में प्रधानाध्यापकों और अध्यापकों की उपस्थिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को मतदान जागरूकता संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचन अधिकारी ने सभी अध्यापकों से विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों से मतदान अवश्य किए जाने के लिए कहा। उन्होंने 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी अध्यापक इस अभियान के विषय में बच्चों से रोज बातचीत करने की बात कही। जिससे यह अभियान अधिक से अधिक सफल हो और चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाले छात्रों, अध्यापकों एवं संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की वजह से जनपद का मतदान प्रतिशत प्रदेश में नंबर वन रहेगा। इस मौके पर सिमरन, तनु, उपासना, पलक, संजय, अमरदीप आदि बच्चों द्वारा कई नाटक प्रस्तुत किए गए। मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।