बहराइच : शिक्षकों को दिए ऑन लाइन डाटा फीडिग के टिप्स
कैसरगंज ब्लॉक के बीआरसी कुंडासर में यू डायस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों को आन लाइन डाटा फीडिग के बारे में जानकारी दी गई। बीईओ रमन सिंह ने...
संसू, कैसरगंज(बहराइच): कैसरगंज ब्लॉक के बीआरसी कुंडासर में यू डायस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों को ऑन लाइन डाटा फीडिग के बारे में जानकारी दी गई। बीईओ रमन सिंह ने शिक्षकों को यू डायस की बारीकियों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि यू डायस प्रपत्र सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कालेज, मान्यता प्राप्त स्कूलों व मदरसों में अनिवार्य रूप से भरा जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रपत्र भरते समय सभी कालम सावधानी से भरे जाएं। विद्यालय अभिलेख के अनुसार ही उसमें सूचनाएं डाली जाएं। उन्होंने निर्धारित समय में ही प्रपत्र अपलोड करने को कहा। बीईओ ने स्कूलों में बनाए गए पोलिग बूथों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। इस मौके पर अखिलेश सिंह, बनमाली शर्मा, रियाज अहमद, नीरज सिंह, पूनम गुप्ता, केशव प्रसाद मिश्र, सत्यवरन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, महेंद्र चौधरी, राहुल गुप्ता, अरविद शर्मा, मनोज सिंह, महेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।