विद्यालयों के संविलयन फैसले को लेकर शिक्षकों में रोष
आजमगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा की बैठक मंगलवार को नेहरू हाल स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। साथ ही जनपद के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालयों पर भ्रमण करने की योजना बनाई। पदाधिकारियों ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय के लेखा विभाग की लापरवाही के कारण अधिकतर विद्यालयों की फरवरी माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक की अध्यक्षता रामदवर राम ने किया। इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद हरिश्चंद अवधेश कन्नौजिया सहित आदि उपस्थित थे।...
जासं, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासंघ की बैठक मंगलवार को नेहरू हाल स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में शिक्षकों ने सरकार द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को संविलयन करने के फैसले पर रोष जताया। शिक्षकों ने कहा कि पूरे प्रदेश में अधिकतर विद्यालयों का संविलयन कर दिया गया है। इसी के क्रम में जनपद में भी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संविलयन किया गया। विद्यालयों के संविलयन के उपरांत उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। कहा कि सरकार के इस फैसले से जितने विद्यालयों का संविलयन होगा उतने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद व अध्यापकों का पद भी भविष्य में खत्म हो जाएगा। इससे बीएड, डीएलएड आदि प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों की फौज खड़ी हो जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिहर राम ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक लालचंद राम, विरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, मदन भारती व बालकिशुन सहित आदि उपस्थित थे।