महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारी बीएसए से मिलकर पदोन्नति सहित शिक्षकों के तमाम समस्याओं कर की वार्ता, बीएसए ने दिया सकारात्मक आश्वासन
पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर बीएसए को पत्रक
जासं,महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पदोन्नति किए जाने, एरियर का भुगतान करने सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए से मुलाकात की तथा पत्रक सौंपते हुए समस्या को अतिशीघ्र दूर कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपने पत्रक में लिखा है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 700 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों के सापेक्ष अविलंब पदोन्नति की कार्यवाही को पूरा कराया जाए। प्रत्येक माह बीईओ द्वारा शिक्षकों के वेतन को घटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।