रकौली प्राइमरी में मनाया गया प्रवेश उत्सव
परदहां शिक्षा क्षेत्र के रकौली प्राथमिक विद्यालय पर नवागत छात्रों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान केक काटकर छात्रों को उपहार दिए गए और तरह-तरह की चाकलेट व मिठाइयां खिलाकर उन्हें उत्सव से आंनदित किया गया।...
जागरण संवाददाता, मऊ : परदहां शिक्षा क्षेत्र के रकौली प्राथमिक विद्यालय पर नवागत छात्रों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान केक काटकर छात्रों को उपहार दिए गए और तरह-तरह की चाकलेट व मिठाइयां खिलाकर उन्हें उत्सव से आंनदित किया गया। वहीं, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नवागत छात्रों का भरपूर मनोरंजन किया।
डिजिटल क्लास से लैश प्रदेश की प्रथम प्राथमिक पाठशाला में शुमार रकौली प्राथमिक विद्यालय के इस उत्सव को लेकर छात्रों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। विद्यालय पहुंचने के बाद से ही तैयारियां देख छात्र खुशी से झूमते नजर आए। प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा में सूचना तकनीक के सकारात्मक प्रयोग को लेकर न सिर्फ सुर्खियों में आए बल्कि कई मंचों पर राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के इस अभिनव पहल की सभी ने सराहा। उत्सव के दौरान विद्यालय के तीन छात्रों के साथ ही प्रधानाध्यापक का भी जन्मदिन मनाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से हाल ही में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किए गए। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक सहेंद्र सिंह, भारत भूषण सिंह, आलोक राय, रमाकांत पांडेय, प्रधानाध्यापिका लीलावती, शारदा गुप्ता आदि उपस्थित थीं।