समर कैंप के समापन के साथ दिया ग्रीष्मावकाश गृहकार्य
संवादसूत्र फफूंद/रुरुगंज जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप के समापन के बाद ब...
संवादसूत्र, फफूंद/रुरुगंज : जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप के समापन के बाद बच्चों को ग्रीष्मावकाश गृहकार्य दिया। इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्राथमिक विद्यालय जैतपुर-फफूंद में चित्रकला और सुलेख समेत पेपरक्रॉफ्ट, क्लेऑर्ट, मेंहदी, भाषण व गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समरकैंप के समापन पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा प्रतिभागी बच्चों सहित शतप्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में बच्चों को मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा तैयार ग्रीष्मावकाश गृहकार्य प्रिन्टेड बुकलेट दी गई। जिसे एक जुलाई को पूरा करके आने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। चित्रकला में नाजरीन प्रथम, सुलेख में काजल प्रथम, पेपर क्राफ्ट में साहिल प्रथम, किले आर्ट में पवन प्रथम, मेंहदी प्रतियोगिता में महक प्रथम, भाषण में पवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों को फ्रूटी, टॉफी, चाकलेट आदि का भी वितरण किया। इस दौरान यहां पर प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश, ग्राम पंचायत सदस्य प्रेमसिया, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश बाबू और सायनाबानो, राजकुमारी, शरबरी, शैरबानो, ऊषा देवी समेत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। इसी प्रकार रुरुगंज स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सोमवार से दो दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन संकुल प्रभारी राजनारायण यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करके किया। इस दौरान चित्रकला, नृत्य प्रतियोगिता, लेडीज संगीत और मेंहदी प्रतियोगिता मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाध्यापक आरिफ सिद्दी़की ने बताया क मंगलवार के मुख्य कार्यक्रमों में म्यूजिकल चेयर, गुब्बारा दौड़, बोरा दौड़, क्राफ्ट मेकिग, क्विज, अंताक्षरी, योगा और इंडोर गेम्स आदि रहेंगे। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने बाले बच्चो को पुरुस्कृत किया जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान कांति देवी राजपूत, विद्यालय स्टाफ विमला देवी, अनीता कुमारी, दिव्या त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विध्यवासिनी समेत अन्य उपस्थित रहे।