एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : विद्यालय बंद रहने पर पांच प्रधानाध्यापक निलंबित, खबर के साथ निरीक्षण आख्या देखें

0 comments
विद्यालय बंद रहने पर पांच प्रधानाध्यापक निलंबित

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान में विभाग की पोल खुलने लगी है। शनिवार को बीएसए द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित 14 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जहां पांच प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया, वहीं एक दर्जन शिक्षक, शिक्षामित्रों को वेतन, मानदेय बाधित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगरनाथपुर सुबह आठ बजे, प्राथमिक विद्यालय जारा 8.05 बजे तथा प्रावि. विद्यालय मोहनजोत 8.25 बजे बंद मिला। लिहाजा बीएसए ने तीनों प्रधानाध्यापक को निलंबित तथा सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। प्राथमिक विद्यालय, तरैनी में प्रधानाध्यापक कुलदीप को चेतावनी देते हुए सहायक अध्यापक तथा दो शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण, पूर्व मावि. तरैनी के प्रधानाध्यापक शिव कुमार को चेतावनी तथा सहायक अध्यापक से स्पष्टीकरण किया है। प्रावि.सेखुआनी पर सअ. प्रीति गुप्ता विजय लक्ष्मी शिक्षामित्र अनुपस्थित रहीं। दोनों को वेतन, मानदेय बाधित किया गया। पूर्व मावि. सेखुआनी 8.50 बजे बंद मिला। प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह को निलंबित किया गया, जबकि सअ. राजेंद्र का वेतन बाधित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गड़ौरा में उषा वर्मा रसोइया नवंबर 2018 से अनुपस्थित रहीं, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस तथा 13 जुलाई 2019 से अनुपस्थित रहने पर रसोइया मृदुला का मानदेय बाधित किया। प्रावि. खैरहवा दुबे में सहायक अध्यापक रामबहादुर सिंह व शिक्षा मित्र कृष्णा सिंह अनुपस्थित रहीं, जिनका वेतन, मानदेय बाधित किया गया,पूर्व मावि. खैरहवा दुबे में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक रमजान अली से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।