एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बाँदा : व्यवस्था के 'दलदल' में फंसे परिषदीय स्कूलों के छात्र

0 comments

व्यवस्था के 'दलदल' में फंसे परिषदीय स्कूलों के छात्र


जिले में सप्ताह भर से हो रही लगातार बारिश से करीब डेढ़ सौ परिषदीय विद्यालय व्यवस्था के दलदल में फंस गए हैं। परिसर से लेकर कक्षाओं तक लबालब पानी भरा है या फिर पानी निकलने के बाद कीचड़ से सराबोर हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी गिनी-चुनी नजर आ रही है। 100-100 बच्चों...

काम इंट्रो :

जिले में सप्ताह भर से हो रही लगातार बारिश से करीब डेढ़ सौ परिषदीय विद्यालय व्यवस्था के 'दलदल' में फंस गए हैं। परिसर से लेकर कक्षाओं तक लबालब पानी भरा है या फिर पानी निकलने के बाद कीचड़ से सराबोर हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी गिनी-चुनी नजर आ रही है। 100-100 बच्चों में कहीं पांच तो कहीं दस ही विद्यालय पहुंच रहे हैं। शिक्षक भी पढ़ाई में महज औपचारिकता कर रहे हैं। ये बच्चे कुछ देर समय बिताने के बाद घर चले जाते हैं। ऐसे में स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना की भी औपचारिकता पूरी हो जाती है। शिक्षक 50 से 60 फीसद बच्चों की उपस्थिति दिखाकर बेसिक शिक्षा विभाग व शासन को मोबाइल से रिपोर्ट प्रेषित कर देते हैं। जागरण टीम ने गुरुवार को शहर व गांवों के कई स्कूलों में पड़ताल की तो सारी हकीकत सामने आई। बच्चे कम होने से कहीं एमडीएम के चूल्हे जले ही नहीं तो कहीं खिचड़ी खिलाकर बच्चों को चलता कर दिया। केस-1

प्राथमिक विद्यालय, सुतरखाना, पुलिस लाइन

समय : 11.10 बजे

विद्यालय परिसर के बाहर लबालब पानी भरा है। यहां विद्यालय में ताला पड़ा है। जानकारी की तो पता चला कि बगल में ही संचालित प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में इस विद्यालय के चार-छह बच्चे बैठे हैं। प्रधानाध्यापक शमसीर जहां रजिस्टर में किसी कार्य में व्यस्त रहीं। बच्चे आपस में खेलते व बात करते रहे। यहां कुल 55 बच्चों में 9 बच्चे आए थे। बताया कि बारिश की वजह से बच्चे नहीं आ रहे हैं। मध्याह्न भोजन प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में ही इन बच्चों का भी बन रहा है। केस-2

प्राथमिक विद्यालय सोनरही (तिदवारी)

समय : 10.18

विद्यालय में परिसर व किचन में लबालब पानी भरा है। शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी कुछ छात्राओं को हाथ पकड़कर जलभराव से पार कराकर कक्षा में जा रहे थे। कक्षों में दीवालों व छतों में दरारें होने से टपक रही हैं। 54 बच्चों में कुल 12 बच्चे आए थे। रसोइया दाल व रोटी बना रही थी। ये अति बच्चे गरीब होने के कारण कई दिनों से बारिश के बाद सिर्फ मध्याह्न भोजन के लिए आते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस समय बरसात के मौसम में बच्चों की उपस्थिति ऐसे ही रहती है। केस-3

प्राथमिक विद्यालय करुइहा पुरवा भाग-दो (बबेरू)

समय : 9.39 बजे

विद्यालय परिसर में चारो तरफ जलभराव कई दिनों से है। मौसम साफ होने पर गुरुवार को पानी तो निकल गया, पर परिसर में दलदल हो गया है। स्कूल में अलग-अलग कक्षाओं में कुल 35 बच्चे मौजूद थे। बगल में रसोई में बच्चों के लिए एमडीएम बन रहा था। प्रधानाध्यापक श्रीपाल ने बताया कि कुल 112 में 35 बच्चे मौजूद हैं। ये भी घर लिवाने से आ रहे हैं। दलदल व जलभराव से बच्चे आने में कतराते हैं। केस-4

प्राथमिक विद्यालय गर्गन पुरवा, अतर्रा ग्रामीण

जल निकासी की सुविधा न होने से विद्यालय परिसर में बारिश का लबालब पानी भर गया है। यह स्थिति पिछले छह दिनों से चल रही है। बच्चे कम होने से विद्यालय में महज शिक्षण कार्य के नाम पर औपचारिकता हो रही है। प्रधानाध्यापक कमलेश साहू ने बताया कि विद्यालय में 112 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 22 बच्चे आज आए हैं। इनके लिए एमडीएम बनवाया जा रहा है। मध्याह्न भोजन में खिचड़ी बनवाई जा रही है। रास्ते व परिसर में दलदल तथा जलभराव होने से छात्र-छात्राएं कम आ रहे हैं। जो भी आ रहे हैं वह सिर्फ भोजन की आस में।

------------

आंकड़ों के आइने में :

कुल विद्यालय : 2045

प्राथमिक विद्यालय : 1351

जूनियर विद्यालय : 694

कुल बच्चे : 213664

बच्चों की उपस्थिति : 20 से 30 फीसद

-----------

-बारिश के चलते कुछ प्राथमिक स्कूलों में जलभराव की जानकारी मिली है। शिक्षकों को जल निकासी की व्यवस्था कराने को कहा गया है। एमडीएम बच्चों की उपस्थिति के हिसाब से सभी विद्यालयों में बनवाया जा रहा है। अभी क्रास चेकिग भी कराई जा चुकी है। जहां भी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।

-हरिश्चंद्रनाथ, बीएसए, बांदा रिपोर्टर-प्रदीप द्विवेदी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।