एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोरखपुर : चार दिन बीते, नतीजे पर नहीं पहुंचा डीआइओएस कार्यालय

0 comments

चार दिन बीते, नतीजे पर नहीं पहुंचा डीआइओएस कार्यालय


जागरण संवाददाता, गोरखपुर : विभाग में दूसरे के पैन कार्ड पर वेतन प्राप्त कर रहे शिक्षक/कर्मचारी का पता लगाने में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कामयाब नहीं हो सका है। शिकायत के चार दिन बाद भी विभाग के हाथ खाली हैं और वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका।

इंदौर के देवी अहिल्या विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार गुप्ता ने करीब एक सप्ताह पहले बीएसए को फोन कर शिकायत की थी कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर शिक्षा विभाग में किसी का वेतन निकल रहा है। इस पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने जांच कराई। पता चला कि मामला माध्यमिक शिक्षा का है। इसके बाद अमित ने शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की। इस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए।

’>>इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शिक्षक ने की थी पैन कार्ड के दुरुपयोग की शिकायत

’>>वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा गोरखपुर के यहां से उसी पैन पर निकल रहा वेतन

इस मामले की शिकायत की गई थी। जांच वित्त एवं लेखाधिकारी को दी गई है। जल्द ही नतीजे पर पहुंच जाएंगे।

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक

अभी तक नहीं लग सका पता

अमित के पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल किस शिक्षक या कर्मचारी के वेतन में हो रहा है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। यह स्पष्ट है कि पैन कार्ड का इस्तेमाल शिक्षा भवन, निकट प्रेमचंद पार्क के वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में हो रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा की तरह यहां इस बात का पता लगाना आसान नहीं है। एक-एक शिक्षक व कर्मचारी के बारे में पता करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।