एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : एमडीएम नहीं बनने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

0 comments

एमडीएम नहीं बनने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण


जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन व बच्चों के बीच फल, दूध वितरित नहीं होने पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही दो प्रधान पर कार्रवाई के लिए पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखा है।सिसवा ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एकडंगा की आईवीआरएस रिपोर्ट में पाया गया कि स्कूल में तीन दिनों तक भोजन नहीं बना। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना पटेल की ओर से गलत सूचना दी गई। इसके अलावा कई अन्य ¨बदुओं की पड़ताल की गई। गलत सूचना देने पर बीएसए ने चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। फरेंदा के कैथवलिया सर्वजीत में तीन दिन तक मध्याह्न् भोजन न बनने पर प्रधान की लापरवाही सामने आई। जांच में प्रधान की ओर से अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसकी वजह से बच्चों को भोजन नहीं मिला। बृजमनगंज के विशुनपुर अरदौना प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच फल नहीं दिया जा रहा था। प्रधान के खाते में धनराशि मौजूद रही। दोनों प्रधानों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।