स्कूल में जलभराव, एसडीएम ने दिए मिट्टी डलवाने के निर्देश
संसू, किशनी : बुधवार को एसडीएम प्रेमप्रकाश ने कश्यप नगर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में जलभराव की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसडीएम को विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाचार्य नितिन चौहान उपस्थित मिले। उन्होंने बच्चों से मिड-डे-मील की जानकारी ली और छात्र-छात्रओं से पहाड़े पूछे। इस परीक्षा में ज्यादातर छात्र पास हो गए। प्रधानाध्यापक ने उन्हें बताया कि स्कूल में 35 बच्चे पंजीकृत हैं। उनकी एकमात्र शिक्षक के तौर पर तैनाती हैं। अवकाश पर या बीमार रहने पर विद्यालय बंद रहता है, जिस पर एसडीएम ने स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने एसडीएम से स्कूल प्रांगण में जलभराव होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव की नालियों का पानी स्कूल में भरा रहता है। एसडीएम ने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल प्रांगण में मिट्टी डलवाने का आश्वासन दिया।
वहीं एसडीएम प्रेमप्रकाश ने बीआरसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एबीएसए सर्वेश यादव से केंद्र पर तैनात स्टाफ की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ राजेश शाक्य मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम ने जटपुरा में देसी शराब की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान का स्टॉक रजिस्टर देखा और सेल्समैन को उचित दर पर ही शराब बिक्री करने के निर्देश दिए।
बुधवार को किशनी के कश्यप नगर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम प्रेमप्रकाश ’ जागरण