अनुष्का की मौत पर पड़ा पर्दा नहीं हटा सकी पुलिस
संसू, भोगांव: नवोदय की छात्र की रहस्यमयी हालत में मौत से पर्दा हट नहीं पा रहा है। हत्या की वजह भी बता रहे हैं, लेकिन पुलिस तीन दिन की जांच के बाद भी आत्महत्या की वजह बताने में सफल नहीं हो पाई है। जांच के नाम पर सिर्फ कुछ छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं। छात्र की हथेली पर अंकित मोबाइल नंबर व नाम का राज पता लगाने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो पाई है। इधर, बुधवार को विद्यालय की समिति ने प्रधानाचार्या सुषमा सागर को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।
मैनपुरी शहर के आगरा रोड निवासी अनुष्का पांडेय नवोदय विद्यालय भोगांव कक्षा 11 की छात्र थी। शनिवार सुबह उसका शव हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण है¨गग बताए जाने के बाद पुलिस घटना को खुदकशी बताने लगी है, जबकि हत्या के मामले में भी मौत का कारण है¨गग आना संभव है। परिजन घटना को लेकर जहां शोक में डूबे हैं। वहीं कार्रवाई न होने पर आक्रोशित भी है।
बुधवार को भी छानबीन के नाम पर औपचारिकता होती रही। पुलिस कर्मियों ने विद्यालय पहुंचकर कुछ छात्रों से पूछताछ की। रोजाना हो रही पूछताछ से विद्यालय के छात्र परेशान हो चुके हैं। छात्रों का कहना है कि पुलिस कर्मी बार-बार एक ही प्रकार का सवाल कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने पुलिस की पूछताछ में आक्रोश भी जताया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी व प्रवक्ता एसके शर्मा ने छात्रों को जांच में पुलिस का सहयोग करने की सलाह दी। तीसरे दिन विद्यालय में कक्षाएं भी लगाई गई, ताकि छात्रों का ध्यान घटना की ओर से हट सके।
नमकीन की चोरी पर अटकी पुलिस: पुलिस के अनुसार छात्र ने कक्षा आठ में पढ़ाई के दौरान अपनी साथी छात्र की नमकीन चोरी कर ली थी, जिस पर सभी छात्रओं ने उसकी मजाक बनाई थी। इसी घटना को लेकर छात्र परेशान थी। इसलिए खुदकशी की होगी। पुलिस की इस दलील को मानने के लिए लोग तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि तीन साल पुरानी घटना को लेकर छात्र लंबा समय बीतने के बाद ऐसा कदम नहीं उठा सकती।
छात्र की मौत पर लोगों के सवाल: छात्र की मौत हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर फिलहाल सही तस्वीर सामने नहीं आ पाई है, लेकिन लोग पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। जहां पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी अविश्वनीय बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: नवोदय की छात्र की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। बुधवार को पीड़ित परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। श्रद्धांजलि देने के साथ पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए न्याय की मांग उठाई। वहीं करहल में भी लोगों ने विरोध जुलूस निकाल आक्रोश जताया।
बुधवार शाम साढ़े पांच बजे शहर स्थित गोपीनाथ अड्डा से छात्र को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च की शुरू हुई। इस मार्च में छात्र के परिजनों के साथ बड़ी सख्या में छात्र-छात्रएं, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और शहरवासी शामिल हुए। हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां लेकर लोग बड़ा बाजार, तांगा स्टैंड, लेनगंज होते हुए नगर पालिका शहीद पार्क पहुंचे। यहां दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि छात्र के खुदकशी करने की बात गलत है, मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। कैंडल मार्च में साधना पांडेय, सुमन पांडेय, गो¨वद मिश्र, राजेश तिवारी, सूर्यकांत मिश्र, आलोक पांडेय, अंकुर अग्निहोत्री, दीपक अग्निहोत्री, किशन दुबे आदि शामिल थे। वहीं करहल कस्बा में बुधवार को कस्बे के यूनिक एजुकेशन संस्थान पर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद छात्र-छात्रओं ने स्थानीय लोगों के साथ मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। मार्च में विवेक पांडेय, हर्ष वर्धन, अंकित, गोपाल, रघुकुल, मोहित, कुलदीप आदि शामिल थे।
तीसरे दिन भी जांच के नाम पर होती रही औपचारिकता, दर्ज किए छात्रों के बयान, नवोदय विद्यालय की समिति ने लापरवाही पर प्रधानाचार्या को किया निलंबित
छात्र की मौत के जिम्मेदारों को मिले सजा
संसू, बेवर: बुधवार को निजी कार्य से कस्बा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश प्रधान ने मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सचिव ने कहा कि छात्र की मौत से विद्यालय के छात्रों में दहशत का माहौल है। इस कांड ने उप्र सरकार की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे माहौल में अभिभावक अपने पाल्यों को किसके हास्टलों में किसके भरोसे छोड़ेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से मृतक छात्र के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
छात्र को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च में शामिल शहर के लोग’ जागरण
नवोदय की छात्र को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को शहर के लैनगंज में कैंडल मार्च निकालते शहरवासी’ जागरण
श्रद्धांजलि देने के लिए लेनगंज में कैंडल मार्च निकालते शहरवासी’ जागरण
करहल में नवोदय की छात्र को श्रद्धांजलि देते छात्र’ जागरण
ये सवाल जिनके न मिल सके जवाब
’छात्र के शरीर पर चोटों के निशान थे। जिला अस्पताल में तमाम लोगों ने इन निशानों को देखा था। पंचनामा में भी चोटों का उल्लेख किया गया था, फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों का उल्लेख क्यों नहीं है।
’हत्या के मामलों में भी कई बार मौत का कारण है¨गग सामने आता है, फिर इस मामले में सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में है¨गग अंकित होने से ही घटना को आत्महत्या का मामला क्यों मान रही है।
’यदि छात्र ने खुदकशी की है तो उसकी वजह क्या है? यदि विद्यालय का माहौल बिल्कुल सुरक्षित था। छात्र के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई तो छात्र आत्मघाती कदम उठाने को क्यों विवश हुई।
’जिस कमरे में छात्र का शव लटका मिला, उसकी छत करीब 11 फीट ऊंची है। कमरे में रखा स्टूल अधिक ऊंचा नहीं है। छात्र की लंबाई भी अधिक नहीं थी तो कुंडे में फंदा कैसे लगा?
’ घटना से एक दिन पहले छात्र ने अन्य छात्रओं को एकत्र होने के लिए कहा था। सभी को एक साथ अहम जानकारी देने की बात कही थी। आखिर वह क्या बताना चाहती थी।
’छात्र की हथेली पर मोबाइल नंबर व नाम किसने अंकित किया था, फिर मिटाने की कोशिश किसने की। मोबाइल नंबर व नाम अंकित करने के पीछे की वजह क्या थी।
’छात्र के कक्षा की अन्य छात्रओं के मुताबिक घटना वाली शाम छात्र गुमसुम थी। उसका पढ़ाई में भी मन नहीं लगा। सहेली के बिस्तर पर लेटी रही। ढाई वजह तक क्यों टहलती रही।
जेएनवी भोगांव में अनुष्का पांडेय की मौत के बाद अपने बच्चों से जानकारी जुटाते अभिभावक’ जागरण
भोगांव के नवोदय विद्यालय में बुधवार को अपने बच्चों से मिलने पहुंचे अभिभावकों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी’ जागरण
जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी स्लाइड
जासं, मैनपुरी : छात्र के साथ दुष्कर्म को लेकर सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने स्लाइड तैयार की थी। जिसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच को लेकर बुधवार को सारी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। गुरुवार को जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है।
पूर्व सांसद ने जताई संवेदना
पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव बुधवार को छात्र के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। साथ ही परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सहायता का भरोसा दिया।
आज से शुरू होंगी परीक्षाएं
नवोदय विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होगी। छात्र परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसे लेकर विद्यालय के शिक्षक उन्हें बदले हुए हालात में मानसिक रूप से सामान्य करते नजर आए। नवोदय विद्यालय कन्नौज के प्रधानाचार्य भगवान सिंह भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने भी मामले की जानकारी ली। छात्रों के परिजन भी उनसे मिलकर हौसला बढ़ाते रहे। विद्यालय में सुरक्षा को पुलिस ने इंतजाम कड़े कर दिए हैं। बालिका हॉस्टल पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।