एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

एटा : बेसिक स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

0 comments

बेसिक स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

जास, एटा: बेसिक शिक्षा के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं और अवस्थापना पर शासन का खासा जोर है। एक ओर जहां प्रशासन ने सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्ताव तैयार कराकर कार्य कराने की कवायद की है। वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन विकास मंत्रलय के द्वारा भी जिले के स्कूलों को अतिरिक्त कक्षा कक्ष, शौचालय व मल्टीपल हैंडवॉश की भी सौगात दी है।

हाल ही में 2 अक्टूबर को अवस्थापना कार्यों के लिए ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में स्कूलों की जरूरत के अनुरूप विकास कार्यों के प्रस्तावों पर अमल किए जाने की शुरूआत कराई गई है। 14वें वित्त आयोग से ग्राम प्रधान स्कूलों में विभिन्न विकास कार्य कराएंगे। दूसरी ओर यूडायस डाटा के आधार पर मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 19 स्कूलों में 23 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के लिए 81 लाख 84 हजार रुपये अवमुक्त किए हैं। इसी क्रम में दर्जनों स्कूलों को शौचालय और मल्टीपल हैंडवाश के निर्माण के लिए भी बजट उपलब्ध कराया गया है। समय से कार्य पूर्ण कराने के लिए विभाग ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है। 10 अक्टूबर को बीपीएस पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।