एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कुशीनगर : खतरे में चहारदीवारी विहीन विद्यालय के बच्चों की जान

0 comments

कुशीनगर : खतरे में चहारदीवारी विहीन विद्यालय के बच्चों की जान

जागरण सवांददाता, सेवरही, कुशीनगर: परिषदीय विद्यालयों की बाउंड्री न होने से बच्चे सुरक्षित नहीं है। खासकर ऐसे विद्यालय जिनके किनारे नहर, पोखरे व तालाब हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है। न सिर्फ शिक्षक बल्कि अभिभावक खास चिंतित रहते हैं। विभागीय निष्क्रियता से ऐसे चुनिंदा विद्यालयों की भी चहारदीवारी नहीं कराई जा रही है।

तमकुही विकास खंड के ग्राम पिपराकनक के बोधा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी अभी तक नहीं बन सकी है। यहां नामांकित बच्चों के अभिभावकों की चिंता पाल्यों के घर पहुंचने तक बनी रहती है। नहर में पानी होने पर बच्चों के डूबने का खतरा बना रहता है।

हरेराम, सिकंदर, गुड्डू शर्मा, गोपाल गोड, रामाज्ञा प्रसाद, अभिभावकों ने कहा कि चहाररदीवारी बनाया जाना बहुत जरूरी है। प्राथमिक विद्यालय की अध्यापक नीलम प्रजापति ने बताया कि स्कूल में एक शिक्षामित्र की तैनाती है उसके सहयोग से नहर की तरफ बच्चों को जाने से रोका जाता है तथा हमेशा उनकी निगरानी की जाती है। खंड शिक्षाधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चहाररदीवारी के लिए अधिकारियों को जानकारी दी गयी है।

चहारदीवारी विहीन विद्यालय ’ जागरण

’>>नहर किनारे विद्यालय आने से कतराते हैं बच्चे

’>>डरे सहमे रहते बोधा टोला के बच्चों के अभिभावक

खतरे में चहारदीवारी विहीन विद्यालय के बच्चों की जान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।