लक्ष्मीपुर, महराजगंज: सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज सोंधी में सोमवार को युवा कल्याण विभाग की देखरेख में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद छात्र -छात्रओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस खेल कूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी व भारतोलन आदि खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सोनवल की रंगीला प्रथम, मझौली की सुधा द्वितीय, बड़हरा शिवनाथ की रोशनी यादव तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में बरगदवा विशुनपुर के प्रवीन यादव प्रथम, विशुनपुर कुर्थिया के शेषनाथ द्वितीय, अभिषेक बरगदवा विशुनपुर तृतीय, 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में रंगीला गौड़ प्रथम, रोशनी यादव बड़हरा शिवनाथ द्वितीय, सुधा मझौली तृतीय रही। इससे पहले आयोजन के मुख्यअतिथि सुरेश चंद्र साहनी ने कहा कि खेलों के अयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिलता है । जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक अमरेश श्रीवास्तव, अर¨वद जायसवाल, रफीक आदि मौजूद रहे।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...