हरदोई : जिले के 18 राजकीय विद्यालयों को भवन की दरकार
जागरण संवाददाता, हरदोई : माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित एक दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालयों को भवन की दरकार है। समयसीमा समाप्त होने के उपरांत भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। राजकीय विद्यालय जूनियर विद्यालयों के भवन में संचालित हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर से धनराशि नहीं मिलने पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ष 2013-14 को 20 जूनियर स्कूल और वर्ष 2015-16 में 10 जूनियर स्कूलों को उच्चीकृत किया गया था। शासन स्तर से प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए 79.51 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी। साथ ही निर्माण एजेंसी नामित की गई और एक वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कराने को निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि निर्माण एजेंसियों द्वारा वर्ष 2013-14 के 12 विद्यालयों का भुगतान मिलने के उपरांत निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया और विभाग को भवन हैंडओवर भी हो गए हैं। शासन से 8 विद्यालयों की तीसरी किश्त नहीं अब तक प्राप्त नहीं हुई है, जिससे भवन अधूरे है।
वर्ष 2015-16 के भवनों की पहली किस्त प्राप्त हुई है, इसके चलते भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि धनराशि मिलने के उपरांत समस्त भवनों का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...