एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बाराबंकी : जरूरत 3.42 लाख स्वेटरों की, अब तक आए सिर्फ 1.30 लाख, 31 हजार में 5 हजार ही पहुंचे स्वेटर, माननीय के इंतजार में लटका वितरण,

0 comments
बाराबंकी : जरूरत 3.42 लाख स्वेटरों की, अब तक आए सिर्फ 1.30 लाख, 31 हजार में 5 हजार ही पहुंचे स्वेटर, माननीय के इंतजार में लटका वितरण, 

31 हजार में 5 हजार ही पहुंचे स्वेटर, माननीय के इंतजार में लटका वितरण, 


 एनबीटी, बाराबंकी : जिले भर में अगस्त से अक्टूबर तक होने वाली बारिश और घाघरा की बाढ़ से प्रभावित होकर गिरे घरों के मालिकों को अभी तक सरकारी मदद नही मिल पाई है। घाघरा नदी किनारे बसे इलाकों में सबसे ज्यादा लोगों का नुकसान हुआ था। नदी से सटी रामसनेहीघाट तहसील में 800 से अधिक और सिरौली गौसपुर में लगभग 250 कच्चे घर गिर गए थे। यहां के तहसीलदारों को पीड़ितों की लिस्ट  जिला मुख्यालय  के जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को मदद की सिफारिश के साथ संबंधित तहसीलों के तहसीलदारों को भेजनी थी, पर दो माह में भी यह कार्य नहीं किया जा सका है। इससे सर्दी के कहर से संबंधित परिवार जूझ रहे हैं। मामले में  एडीएम संदीप गुप्ता ने बताया कि संबंधित तहसीलों को कहा जाएगा कि वह तुरंत प्रभावित परिवारों की सूची भेजें।

6590 कम्बल

बांटे जाएंगे

इधर, मौसम से बचाने के लिए सरकारी इंतजाम तेज हो गए हैं। रैन बसेरे और अलाव की शुरूआत कर चुका प्रशासन अब कम्बल वितरण की तैयारी में लगा है। 6 तहसीलों में 31 लाख 60 हजार रुपये की लागत वाले 6590 कम्बल वितरित किए जाएंगे। इनके लिए ऑर्डर भी कर दिया गया है। तहसील सिरौलीगौसपुर,  फतेहपुर,  हैदरगढ़, रामनगर, रामसनेहीघाट, नवाबगंज तहसील में कम्बल बाटे जाएंगे।
बाढ़ व बारिश से बेघर लोगों को सरकारी मदद का इंतजार
डीएम ने 5 दिसंबर तक आपूर्ति न होने पर संबंधित फर्म पर मुकदमा दर्ज करने की दी थी चेतावनी
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी

छात्र-छात्राओं को

नहीं बंट पाए स्वेटर
का ऑर्डर दिया गया था। यह स्वेटर उसको नौ नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर बीआरसी पर उपलब्ध करवाने थे। इसके बावजूद अब तक उस संख्या में स्वेटर उपलब्ध नहीं करवाए जा सके हैं। इसपर डीएम ने नोटिस देकर पांच दिसंबर की आखिरी तिथि तय की थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज करवाने व संस्था को काली सूची में डालने की सिफारिश की बात कहीं थी। इसके विपरीत अब तक फर्म स्वेटर नहीं दे पाई है। बकौल बीएसए वीपी सिंह-संस्था ने वादा किया था कि एक सप्ताह में शेष स्वेटर की आपूर्ति कर दी जाएगी।
स्वेटर पहुंचते ही बांटने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि

• एनबीटी, मसौली : बाराबंकी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव में गुरुवार को समारोह आयोजित कर परिसर के दो स्कूलों के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि दिनेश चंद्रा मौजूद रहे। बीईओ उदयमणि पटेल की देखरेख में समारोह में चंद्रा ने स्वेटर वितरित किए। साथ ही बाल वैज्ञानिक के रूप में चुनी गई छात्रा मानसी चौहान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उनकी पढ़ाई के लिए सांसद निधि से सोलर लाइट घर पर लगवाने का आश्वासन दिया गया है।• एनबीटी,सूरतगंजः बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक के बीईओ कार्यालय में सोमवार को आपूर्ति किए गए पांच हजार छात्र-छात्राओं के स्वेटर गुरुवार तक भी रखे रहे। इसके पीछे क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी द्वारा स्वेटरों के वितरण के समारोह के लिए समय न दिया जाना बताया जा रहा है। खुद बीईओ राजेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि विधायक जी से समय मांगा गया है। फिलहाल समय नहीं मिल पाया है। हैरत की बात यह है कि इस ब्लॉक को 63 जूनियर व 171 प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत करीब 31 हजार छात्र-छात्राओं के विपरीत महज पांच हजार स्वेटर की यह पहली खेप पहुंची है। इसका भी आपूर्ति होने के चौथे दिन भी वितरण शुरू नहीं किया जा सका है।• टीम एनबीटी, बाराबंकी



मौसम लगातार करवट ले रहा है। दिन भर कोहरा छाने के साथ ठिठुरना भी बढ़ रही है। इस बीच अब तक बेसिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण नहीं किया जा सका है। गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक, 3.42 लाख के मुकाबले अब तक महज 1.30 लाख स्वेटर की ही आपूर्ति

हो सकी है। आपूर्ति किए गए स्वेटरों में से अभी तक शतप्रतिशत का वितरण भी नहीं किया जा सका है।

डीएम आदर्श सिंह की ओर से पांच दिसंबर तक स्वेटर की आपूर्ति न किए जाने पर संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई थी। पर अब तक शुभम हैंडलूम कानपुर की ओर से आपूर्ति नहीं की जा सकी है। दरअसल, यह हालात जेम पोर्टल पर टेंडर लेने वाली फर्म शुभम हैंडलूम की ओर से स्वेटर की आपूर्ति न किए जाने से उत्पन्न हुए है। इस फर्म को 3 लाख 42 हजार बच्चों के स्वेटर
जरूरत 3.42 लाख स्वेटरों की, अब तक आए सिर्फ 1.30 लाख

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।