मेरठ : फर्श पर बैठाकर बच्चों को परोसा मिड डे मील
बुधवार को ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोरी में बच्चों को फर्श पर बैठाकर मिड डे मील खिलाया गया। यह आलम तक है, जब सभी बच्चों को खाना खिलाने के लिए थाली मुहैया कराई गई है। यहां बच्चे अपने घर से लेकर आए हुए बर्तनों में खाना खा रहे हैं। इतना ही नहीं गंदे फर्श पर बच्चों को बैठाकर खाना परोसा गया। इस दौरान गांव के श्वान बच्चों के खाने तक पहुंच गए। किसी तरह बच्चों ने उनसे अपने खाने को बचाया। जबकि बच्चों को चटाई पर बैठाकर भोजन कराने के निर्देश हैं। सहायक अध्यापिका शशि प्रभा ने बताया कि रजिस्टर में बच्चे 65 दर्ज हैं, लेकिन आज 30 ही आए हैं। विकास खंड अधिकारी जगप्रवेश ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच कराई जाएगी।
फरह विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पोरी में जमीन पर बैठकर मिड डे मील खाती छात्रएं और पास खड़ा हैं श्वान’ जागरण