एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रतापगढ़ : दौड़ में अभिषेक, लंबी कूद में डॉयट की सृष्टि अव्वल

0 comments

प्रतापगढ़ : दौड़ में अभिषेक, लंबी कूद में डॉयट की सृष्टि अव्वल

संसू, प्रतापगढ़ : खेल प्रतियोगिता में जीत-हार का कोई स्थान नहीं होता है। सबसे खास बात खेल में प्रतिभाग करना है। यह बातें गोकुल सिंह स्मारक महाविद्यालय सोनावां में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय डीएलएड क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन सत्र में बुधवार को मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने कही। उन्होंने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के संयोजक उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट मुहम्मद इब्राहिम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पांच हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में राम शिरोमणि गीता संस्थान के अभिषेक प्रथम, आचार्य सदाशिव शिक्षण संस्थान के राजेश गुप्ता द्वितीय, डायट प्रतापगढ़ के अतुल तृतीय रहे। लंबी कूद महिला में डायट की श्रृष्टि सिंह प्रथम, गोकुल सिंह स्मारक विद्यालय की स्वाति सिंह द्वितीय, आचार्य सदाशिव की अनीता सरोज तृतीय रही। डिसकस थ्रो महिला में उमा देवी गोकुल सिंह स्मारक कालेज प्रथम, स्वाति सिंह द्वितीय, पूजा चतुर्वेदी तृतीय रही। गोला फेंक महिला में गोकुल सिंह स्मारक कालेज की पूजा सिंह प्रथम, पीबी कालेज की पूजा सिंह द्वितीय, गोकुल सिंह स्मारक कालेज की उमा देवी तृतीय रही। गोला फेंक पुरुष में डायट के विक्रम सिंह प्रथम, राजू यादव द्वितीय, परमेश्वर प्रसाद कालेज के लवकुश तृतीय स्थान पर रहे। वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले अमन खान को भी सम्मानित किया गया। डॉ. शरद कुमार सिंह, त्रिलोचन सिंह, डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र पांडेय, लाल जी त्रिपाठी, मो.इरफान, अखिलेश सिंह निर्णायक रहे। संचालन डॉ. महेंद्र बहादुर सिंह एवं राकेश कनौजिया ने किया। अन्त में आयोजक प्रबंधक शिव शंकर सिंह भोले ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ¨बदू मिश्र, सोनल दूबे, मुराद अहमद, डॉ. सर्वेश सिंह, फौजदार सिंह, अजीत सिंह, डॉ. शशांक सिंह, डॉ. राकेश त्रिपाठी, सुचिता त्रिपाठी, गर्विता ओझा, जितेंद्र यादव, सलीमुद्दीन, दीपेश दुबे, अजय राय, राकेश वर्मा, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

हाकी में प्रतापगढ़ ने रायबरेली को हराया : शहर के जीआइसी मैदान में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि हाकी कप का फाइनल मुकाबला प्रतापगढ़ ने रायबरेली को हराकर जीता। भोपाल के सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शहनवाज, आशीष, अनिकेत आदि हॉकी खिलाड़ियों की स्मृति में श्रद्धांजलि हॉकी कप का आयोजन किया गया। इसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।

क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह, हॉकी संघ के अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, अनवर खान, हामिद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। इसमें प्रतापगढ़ 4-2 के अंतर से विजेता रहा। इस अवसर पर अलाउद्दीन गुड्डू, अनवर, खुर्शीद अहमद, विनोद यादव, विजय यादव, रत्?ना सिंह, आदित्य शुक्ल, मंजू सिंह, रमीज खान, अमजद, अख्तर, संजय यादव आदि मौजूद रहे।

बुधवार को गोकुल सिंह स्मारक महाविद्यालय सोनावां में हुई डीएलएड क्रीड़ा प्रतियोगिता की विजेता छात्रओं के साथ डायट प्राचार्य मुहम्मद इब्राहिम (बीच में)’ जागरण

विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत, गोकुल सिंह स्मारक महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता का समापन

दौड़ में अभिषेक, लंबी कूद में डॉयट की सृष्टि अव्वल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।