गोण्डा : प्रभारीमंत्री ने बीएसए व एक्सईएन जल निगम को दी प्रतिकूलता प्रविष्टि, पात्रों को बांटी मुख्यमंत्री आवास की चाबी
हिन्दुस्तान संवाद ,तरबगंज(गोंडा)। किसान बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए वन टांगिया ,कुष्ठ रोगी व गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास की चाबियां वितरित किया।
प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पिछले तीन सालों में आपने देखा होगा कि सरकार जो कहती है वह जमीन पर उतर कर करती भी है। आपने अनेक सरकारें देखी हैं एक सरकार ऐसी भी आई थी ,जिसने गरीबी हटाओ का नारा दे दिया लेकिन यदि 1970-80में गरीबी हट गई होती तो आपकी यह हालत आज नहीं होती। लेकिन आपकी वर्तमान सरकार आपके स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा व्यवस्था कर रही है।पिछले 70 सालों की सरकारों के कार्य भी किसी भी सरकार को लज्जत लाते हैं। सरकार इसलिए आती है कि सबका विकास कर सके ,लेकिन पिछली सरकारों में ऐसा कुछ नहीं हुआ।अपना विकास तो हुआ लेकिन गरीबों का नहीं। किन्तु अब योगी और मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश का विकास किया है।आवास, उज्ज्वला गैस योजना , विद्युतीकरण, सड़क सहित विभिन्न विकास कार्य हुए हैं।
सभी जातियों को समभाव रूप से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास की चाबियां देते हुए प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों से कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ें ताकि आपके बच्चे शिक्षित होकर तकनीकी शिक्षा पा सकें और भविष्य में विकास में विकास कर सकें।
जिलाधिकारी नितिन बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से छूटे हुए अत्यंत गरीब लाभार्थियों दिव्यांग ,वन टांगिया परिवार व कुष्ठ रोगी गरीबों परिवारों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिया गया है।
इस अवसर पर तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय,मेहनोन विधायक विनय द्विवेदी, कटरा विधायक बावन सिंह,सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, कैबिनेट मंत्री रमापति प्रतिनिधि,जिलापंचायत सदस्य विनोद पांडेय, मनोज पाण्डेय,मंडलायुक्त महेंद्र कुमार, डीएम डॉ नितिन बंसल,एसपी राज करन नैय्यर,सीडीओ आशीष कुमार,एसडीएम राजेश कुमार,सीओ महावीर सिंह, प्रधान कमलेश पांडेय, अविनाश त्रिपाठी, केके सिंह गिरजेश पांडेय अन्य अधिकारी, कर्मचारी, व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समीक्षा बैठक में बीएसए मनीराम जिले के विद्यालयों की संख्या नहीं बता सके, जिस पर नाराज प्रभारी मंत्री ने उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की है। वही एक्स ई एन जल निगम पानी टंकी लीकेज को लेकर अटपटा जवाब दे बैठे ।जिस पर उनको भी प्रतिकूल प्रविष्टि मिली है।