एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

CIRCULAR, PUBLUC HOLIDAY, HOLIDAY, GOVERNMENT ORDER, LEAVE : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालया/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2020 में दिये जाने वाले अवकाश तालिका का प्रेषण।

0 comments
CIRCULAR, PUBLUC HOLIDAY, HOLIDAY, GOVERNMENT ORDER, LEAVE : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालया/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2020 में दिये जाने वाले अवकाश तालिका का प्रेषण।

प्रेषक,
सचिव,
उ०प्र०,बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद,उत्तर प्रदेश ।
पत्रांंक बे0शि0प0/15443-690      /2019-20  दिनांक-24 दिसम्बर, 2019

विषय-उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालया/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2020 में दिये जाने वाले अवकाश तालिका का प्रेषण ।

महोदय,
उपर्यन्त विषयक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2020 में दिये जाने वाले अवकाशों की तालिका संलग्न कर प्रेषित है।
उक्त तालिका के अनुसार विद्यालयों में वर्ष 2020 में दिये जाने वाले अवकाश देय हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अवकाश किसी भी स्तर से कदापि न दिया जाय।
कृपया अवकाश तालिका को मुद्रित कराकर प्रत्येक परिषदीय विद्यालय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

भवदीय
ह0/
सचिव
उ0प्र0,बेसिक शिक्षा परिषद
प्रयागराज ।

पृ०सं०बे0शि0प0/15443-690   /2019-20    तदिनांक ।
प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित -
1- जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश।
2- मख्य नगर अधिकारी नगर निगम एवं नगरपालिका उत्तर प्रदेश।
3- वैयक्तिक सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक/ मा०/एस0सी0ई0आर0टी0)लखनऊ।
4- अपर शिक्षा निदेशक(बेसिक/माध्यमिक) प्रयागराज।
5- वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।
6-मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) समस्त मण्डल उत्तर प्रदेश।
7-जिला विद्यालय निरीक्षक समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
8-अध्यक्ष प्रा०शिक्षक संघ/ जूoहाoस्कूल शिक्षक संघ लखनऊ।

(अनिल कुमार) 
उपसचिव
उ0प्र0,बेसिक शिक्षा परिषद
प्रयागराज ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।