सुल्तानपुर : ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए छुट्टा जानवर, बच्चों की हो गई छुट्टी, आश्रय स्थल भेजने के बजाय अधिकारियों ने छोड़ दिए जानवर |
| एनबीटी, सुलतानपुर : फसलों के लिए आफत बने आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने दो दर्जन से अधिक जानवरों को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय में कैद कर दिया। तालाबंदी कर लाठी-डंडे से लैस होकर गेट पर बैठ गए। शनिवार सुबह जब शिक्षक और बच्चे पहुंचे, तो सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अफसरों को दी। अधिकारियों के समझाने के बाद भी किसान मानने को तैयार नहीं हुए। भारी पुलिस बल के साथ ताला तोड़ा गया, तो मवेशी भाग खड़े हुए और एक बार फिर फसलों के आफत बन गए। भदैंयां विकास क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों आवारा पशुओं से किसान परेशान है। बार-बार जानवरों को पकड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन जब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे दो दर्जन से अधिक जानवरों को खदेड़कर प्राथमिक विद्यालय उचहरा में कैद कर दिया। शनिवार सुबह जब शिक्षक पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना पर एसडीएम लंभुआ विधेश, सीओ विजयमल, बीईओ समेत अन्य लोग स्कूल पहुंचे, लेकिन ग्रामीण पशुओं को आश्रय केंद्र पहुंचाने की मांग करने लगे। पशुओं के स्कूल में बंद होने से बच्चों की छुट्टी कर दी गई। अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में पशुओं को गेट का ताला तोड़कर बाहर निकाला गया और छोड़ दिया गया। जिससे भारी संख्या में पशु खेतों को नुकसान पहुंचाने में जुट गए। अफसरों इस कृत्य से किसानों में आक्रोश है। |
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...