एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : फरेन्दा ब्लॉक में निष्ठा प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया विदाई समारोह

0 comments
निष्ठा प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया विदाई समारोह

आज दिनाँक 18-03-2020 को फरेंदा ब्लॉक पर तृतीय चरण का निष्ठा प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । जिसमे SRP एवं KRP(प्रशिक्षक दल) ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग में प्राप्त अनुभवों को विद्यालय पर लागू करने की सीख के साथ प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया ।
आज प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने फरेंदा ब्लॉक से इस वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे दो शिक्षकों *श्री रामबरन जी एवं श्री दीनानाथ गुप्त जी* जो स्वयं इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी रहे , का विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना , विदाई गीत , माल्यार्पण , पुष्प-गुच्छ भेंट ,मिष्टान्न एवं स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सम्मानित किया । KRP नीरज कुमार के स्वरचित सुंदर विदाई गीत पर माहौल काफी भावुक हो गया था ।
विदाई समारोह में SRP हिसामुद्दीन अंसारी , KRP नीरज कुमार, रामेश्वर शुक्ला , प्रवीन कुमार , शिक्षक सुशील कुमार शाही , अजय कुशवाहा , विजय प्रताप पांडेय, सुशील सिंह , रामकिशोर , प्रेमचंद , राकेश कुमार , दुर्गेश पांडेय, शरवेंद्र शुक्ल, आशालता एवं अनुराधा मिश्रा आदि शिक्षकों ने अपने - अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन श्रीचंद एवं अरविंद कुमार गौड़ एवं के द्वारा किया गया ।
सेवानिवृत्त हो रहे हमारे ये दोनों शिक्षक अपने विदाई समारोह में काफी भावुक हो गये थे एवं अपने   उद्द्बोधन में कहा कि भले ही हम अपने पद से आज रिटायर हो रहें हैं लेकिन आजीवन शिक्षक बन कर जहाँ भी आप लोगों को जरूरत पड़ेगी हमेशा आपके साथ रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।