एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज :नौतनवा के बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापको द्वारा कोरोना वायरस के कारण कोरेन्टीन में लगभग 310 व्यक्ति जो नौतनवा के कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे है ,उन कोरेंटिंन व्यक्तियों के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवां के माध्यम से यशोदानन्द भारती की अगुवाई में उपलब्ध कराए खाद्य सामग्री

1 comments
आज दिनांक 3/4 /2020 दिन शुक्रवार को विकास खण्ड नौतनवा के बेसिक शिक्षा परिषद के अध्याको द्वारा कोरोना वायरस के कारण कोरेन्टीन लगभग 310 व्यक्ति जो नौतनवा के कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे है ,उन कोरेंटिंन व्यक्तियों के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवां, सी ओ  नौतनवा, ई ओ नौतनवां  की उपस्थिति में नौतनवा इण्टर कॉलेज में निम्नलिखित खाद्य सामग्री दी गयी।।                          चावल-10 कुंतल,आटा-50किग्रा,आलू-2.5कुंतल,प्याज-80किग्रा, दाल-12 किग्रा,तेल- 5 लीटर, नमक-2 किग्रा,मसाला-1किग्रा, भुजा-1बोरा,सोयाबीन-1बोरी इत्यादि सामग्री, यशोदा नन्द भारती  मार्कण्डेय तिवारी,मनौर अली,शैलेश भारती एवम विष्णु प्रसाद के अथक प्रयास तथा अतुल पटेल,अजात शत्रु,शिव नाथ प्रसाद,विनय सिंह,धर्मेंदर विश्वकर्मा,अरविंद अग्रहरि,रविप्रकाश,ईश्वर चंद,शिब्बन राना, रामनयन,ओमकार वर्मा , रामवेलाश चौधरी,सन्ध्या चौधरी,हरिराम, निरंजन कुमार,सिराजुल्हक़, दिनेशचंद ओझा,राम मूरत तिवारी,इस्तायक अहमद,सतीश कुमार गौतम, राजेश कुमार गौतम,राज कुमार सिंह, राजेंदर चौधरी,प्रेमधर ओझा,हरिशंकर चौधरी,श्रीकांति देवी,संजू यादव ,विनोद कुमार यादव,सुरेन्द्र प्रसाद,अभिषेक मिश्रा आदि अध्याकों की मदद  से राहत सामग्री सेवा में प्रेषित की गयी ।

1 टिप्पणी:

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।