बच्चों को व्यस्त रखने और उनके साथ-साथ माता-पिता को भी टाइमपास करने का रचनात्मक जरिया देने जा रहे हैं रूट संस्था और साहस स्पोर्ट्स। दोनों संस्थाएं शनिवार से अनूठी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं कराने जा रही हैं। व्हॉट्सएप पर होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्थितियां सामान्य होने के बाद एक समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा। रूट संस्था की अनुजा शुक्ला ने बताया कि जो प्रतियोगिताएं होनी हैं उनमें पोस्टर मेकिंग, पेंसिल स्केच, फेस पेंटिंग, स्लोगन, कविता, गीत, गायन, रंगोली, किसी प्रसिद्ध गीतकार की रचना का पाठ आदि शामिल हैं। साहस स्पोर्ट्स की डा. सुधा बाजपेयी ने बताया कि रोज सुबह 9 बजे व्हॉट्सएप पर विषय भेजे जाएंगे।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...