इटावा : कोविड 19 महामारी के बचाव हेतु स्काउट गाइड बना रहे है मास्क
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के द्वारा सभी स्काउटर व गाइड को जिला स्तरीय स्थापित होने वाले मास्क बैंक हेतु मास्क बनाकर सहयोग हेतु निर्देश दिए गए है उसके अनुपालन में आज स्काउटर व शिक्षक अनुपम कौशल ने घर मास्क बनाये ।
शिक्षक अनुपम कौशल ने बताया कि सभी स्काउटर व गाइड को कम से कम 10 मास्क बनाकर स्काउट कार्यालय में जमा करना है यहां से यह मास्क जनपद स्तरीय मास्क बैंक में जमा होंगे वहां से यह जरूरत मन्दो को निशुल्क वितरित किये जायेंगे।
अनुपम कौशल द्वारा बनाये जा रहे मास्क के कार्य की अन्य शिक्षकों द्वारा सराहना की गई ।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...