फतेहपुर : समय से कराएं यूनिफॉर्म वितरण, डीएम ने बैठक में दिए निर्देश।
फतेहपुर। डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में गर्मी के अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पूरा ध्यान कायाकल्प योजना और यूनिफार्म वितरण पर केंद्रित रखा जाय। यूनिफॉर्म बजट आने से उपलब्धता और वितरण से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली जाएं। यूनिफार्म तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपने में महिला सहायता समूहों को वरीयता दी जाए। कहा कि स्कूलों में कायाकल्प योजना लागू है। प्रयास किया जाए कि गर्मी के अवकाश के दिनों में सुंदरीकरण, मरम्मत और रंगाई पुताई आदि कार्य पूरे करा लिए जाएं। बैठक एसडीएम सत्यप्रकाश ने बच्चों को ऑनलाइन पढाई जारी रखने पर जोर दिया। बैठक में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, सभी बीईओ, सभी डीसी मौजूद थे।
SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट
-
*SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट*
*ख़बर ...