फतेहपुर : समय से कराएं यूनिफॉर्म वितरण, डीएम ने बैठक में दिए निर्देश।
फतेहपुर। डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में गर्मी के अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पूरा ध्यान कायाकल्प योजना और यूनिफार्म वितरण पर केंद्रित रखा जाय। यूनिफॉर्म बजट आने से उपलब्धता और वितरण से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली जाएं। यूनिफार्म तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपने में महिला सहायता समूहों को वरीयता दी जाए। कहा कि स्कूलों में कायाकल्प योजना लागू है। प्रयास किया जाए कि गर्मी के अवकाश के दिनों में सुंदरीकरण, मरम्मत और रंगाई पुताई आदि कार्य पूरे करा लिए जाएं। बैठक एसडीएम सत्यप्रकाश ने बच्चों को ऑनलाइन पढाई जारी रखने पर जोर दिया। बैठक में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, सभी बीईओ, सभी डीसी मौजूद थे।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...