झांसी : पूर्व माध्यमिक विद्यालय हंसारी की अध्यापिका आराधना राठौर मदर्स प्राइड अवार्ड से हुई सम्मानित ।
झांसी आराधना राठौर मदर्स प्राइड अवार्ड से हुई सम्मानित । गत दिवस महराजगंज में सम्पन्न हुए श्रीमती द्रोपदी देवी फाउंडेशन द्वारा मातृ दिवस पर हुए ऑनलाईन राष्ट्रीय मातृ दिवस सम्मेलन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हंसारी की अध्यापिका आराधना राठौर को मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। समारोह में देश भर के लगभग 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने मां के ऊपर पेंटिग , पोस्टर , कविता, आलेख प्रस्तुत किये । "मां कविता लिख कर सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजक धनंजय मणि त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। आराधना राठौर के इस सम्मान पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया ।
SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट
-
*SAMAYOJAN, MEMORANDUM, UPPSS : सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया एक
बार फिर विवादों में घिरी, सीडीओ करेंगे जांच, बीएसए से मांगी गई रिपोर्ट*
*ख़बर ...