एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

नई दिल्ली : e Updates, CBSE 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होने होंगे बचे हुए पेपर

0 comments


Live Updates, CBSE 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होने होंगे बचे हुए पेपर






नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट आज जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री निशंक के इस ऐलान के साथ ही अब ये तय हो गया कि बचे हुए 29 विषयों में से कौन से पेपर किस दिन आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी।

दसवीं के पेपर-
1. हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002
2. हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085
3. इंग्लिश कम्युनिकेशन : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 101
4. इंग्लिश लेंग्वेज एंड लिटरेचर : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 184
5. साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को--090
6. सोशल साइंस : 1 जुलाई से 10:30  से 01:30 विषय कोड -87

12वीं के पेपर
1. बिजनेस स्टडीज : 09 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 054
2. ज्यॉग्राफी :
3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002
4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302
5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064
6. सोशियोलॉजी :
7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 283
8. कंप्यूटर साइंस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 083
9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 265
10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 065
11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 802
12. बायो टेक्नोलॉजी : 10 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 045

12वीं के पेपर (उत्तर-पूर्वी दिल्ली में)
1. इंग्लिश इलेक्टिव-एन :
2. इंग्लिश इलेक्टिव-सी :
3. इंग्लिश कोर :
4. मैथमैटिक्स :
5. इकोनॉमिक्स :
6. बायोलॉजी :
7. पॉलिटिकल साइंस :
8. हिस्ट्री :
9. फिजिक्स : 3 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 042
10. अकाउंटेंसी : 4 जुलाई 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 055
11. केमिस्ट्री : 6 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 043

पहले यह शनिवार को जारी होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा था कि डेटशीट सोमवार (18 मई) तक जारी होगी। 

उन्होंने कहा था, 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से शनिवार शाम 5 बजे जारी होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।' 

सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई ( CBSE 10th 12th Exam Dates 2020 ) के बीच आयोजित होनी हैं। सीबीएसई ने पेंडिंग एग्जाम का शेड्यूल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा। 

29 विषयों की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

सीबीएसई 12वीं के ये पेपर होंगे - 
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं।

पूरे देश में नहीं, सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा-
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी। ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के इन विषयों की परीक्षा भी दोबारा होगी
इंग्लिश इलेक्टिव - न्यू, इंग्लिश इलेक्टिव कोर, इंग्लिश कोर, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बॉयोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री। 

शेष 54 विषयों का क्या होगा?
शेष बचे कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी। अब सवाल है कि शेष 54 विषयों का क्या होगा जिनकी परीक्षा नहीं होगी? तो उसका उत्तर यह है कि बचे हुए इन विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।