एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर : भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीइओ अनिल कुमार मिश्र की अगुवाई में बच्चों ने बर्डपुर में बाटें स्वनिर्मित मास्क।

0 comments
सिद्धार्थनगर : भाजपा मंडल अध्यक्ष व बीइओ अनिल कुमार मिश्र की अगुवाई में बच्चों ने बर्डपुर में बाटें स्वनिर्मित मास्क।
बर्डपुर,सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड जनपद-सिद्धार्थ नगर के ब्लाक इकाई बर्डपुर में शिवाजी स्काउट दल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के छात्रों द्वारा स्वनिर्मित 100 मास्क बनाकर उक्त मास्क को महेश कुमार जिला स्काउट मास्टर सिद्धार्थ नगर एवं स्काउट वालेंटियर बृजेश कुमार के देखरेख में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्र व भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय को सौंपा। जिसके पश्चात उक्त सौंपे मास्क को सभी ने स्काउट्स के वालेंटियर्स अमरनाथ, नागेश्वर नाथ एवं उमेश के साथ भारतीय स्टेट बैंक एवं पूर्वांचल बैंक के शाखा प्रबंधक बर्डपुर एवं ग्राहकों के साथ ही कस्बे के बैंक चौराहे पर राहगीरों,फल विक्रेताओं एवं आमजनमानस को भी समाजिक दूरी बनाते हुए मास्क को वितरित किया । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा देश जंग लड़ रहा है ऐसे में जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार की अगुवाई में स्काउट के बच्चों ने जो स्वनिर्मित मास्क बनाया है साथ ही उसका वितरण भी कराया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। बच्चों ने ऐसे कार्यों से के प्रति समाज में एक नई प्रेरणा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सभी क्षेत्रवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमेशा मास्क का प्रयोग करते रहें। क्योंकि सुरक्षा ही इसके बचाव का मुख्य उपाय है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने कोरोना के इस महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क का निर्माण कर इस जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ में उनके अध्यापक व अभिभावकों के प्रति भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्द्यालयों के बच्चों ने काफी मेहनत से स्वनिर्मित मास्क का निर्माण की प्रेरणा लेते हुए हमें भी कोरोना के इस महामारी से सबके सहयोग हेतु आगे आना होगा। इस अवसर पर बलवन्त चौधरी, जितेन्द्र चौधरी,शैलैष पाण्डेय, दिलीप कन्नौजिया,जुबेर अहमद एवं इश्तियाक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।