नई दिल्ली : अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं घर से जांच सकेंगे शिक्षक, तीन हजार स्कूलों में बनेंगे मूल्यांकन केंद्र, यहां से घर भेजी जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं।
नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच टीचर्स अपने घरों में ही करेंगे। कॉपी चेक करने का काम आज से शुरू हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया 50 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
शिक्षकों को कॉपियां सौंपने के लिए 3,000 स्कूलों की परीक्षा केंद्र के रूप में पहचान की गई है। यहीं से कक्षा 10 और 12 की हो चुकी परीक्षाओं की 1.5 करोड़ कॉपियां शिक्षकों को दी जाएंगी और इन कॉपियों की जांच का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद जल्दी ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था को गह मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गई है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में कॉपियां जांचने की अनुमति दी गई है। कोरोना वायरस पर काबू के लिए देश भर में
लागू लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने में देरी हुई है।
बोर्ड के कुछ एग्जाम अभी होने बाकी हैं। घोषणा की गई है कि ये एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच होंगे। लॉकडाउन के चलते 83 विषयों की परीक्षाएं रोकनी पड़ी थीं जिसके बाद फैसला लिया गया कि 29 विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी।
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अब शिक्षक घर से कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों से सीधे शिक्षकों के घर भेजी जाएंगी। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के नियमों में बदलाव किया गया है। निशंक ने बताया कि रविवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू होगा। देशभर में करीब तीन हजार स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिहिनत किया गया है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...