हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर ब्लॉक में तीन-तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर रखे जाएंगे। दो महीने के लिए इन्हें यू डायस (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन) डाटा भरने के लिए रखा जाएगा। ये ऑपरेटर 2019-20 का यू डायस डाटा भरेंगे।इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने डेली वेजेस के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को रख कर समयबद्ध तरीके से शुद्ध व विसंगति रहित डाटा भरने के आदेश दिए हैं। दरअसल इस यू डायस के आधार पर ही अब वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी दी जाती है लिहाजा इसमें विसंगति होने पर राज्यों को नुकसान उठाना पड़ता है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...