आनन्दनगर। फरेंदा तहसील के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा हेमंत कुमार पूरे जज्बे और मनोयोग के साथ कोरोना क्षेत्रों में ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं। पिछले 2 महीने से यह घर नहीं जा पाये है और लगातार अपने विभाग के शिक्षकों के साथ यह हॉटस्पॉट केंद्र से लेकर फरेंदा में बने हुए जिले के नोडल सेंटर पर डटे हैं। उनसे बात किया गया तो पता चला कि 2 महीने से फरेंदा में किराए के मकान में अकेले रहते हैं और अपने साथ विभाग के दर्जनों शिक्षकों को लेकर ड्यूटी कर रहे हैं । क्षेत्रीय जनता इन्हें भी कोरोना वारियर्स सरीखा सम्मान दे रही है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...