अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में बची परीक्षा और रिजल्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।परीक्षा पांच या सात जुलाई से शुरू करने की तैयारी है और रिजल्ट भी 15 जुलाई के बाद घोषित किए जाएंगे।पहले अंतिम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा का शेड्यूल कुछ बदल जाएगा। इस पर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। मसलन सुबह की पाली में सिर्फ स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हो सकती है और शाम की पाली में पहले द्वितीय वर्ष और बाद में प्रथम वर्ष की परीक्षा कराई जा सकती है। कुलपति अभी शहर के बाहर हैं उनके आने के बाद फाइनल रूप दिया जाएगा।परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा और रिजल्ट को लेकर तैयारियां की जा रही है। जल्द ही शेड्यूल घोषित हो जाएगा।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...