फतेहपुर : नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की खेप आना शुरू, 17 लाख 60 हजार 768 के सापेक्ष एक लाख 33 हजार 291आये
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को हर वर्ष निशुल्क दी जाने वाली पाठय पुस्तकों की खेप शासन द्वारा आना शुरू हो गई हैं। अभी तक कक्षा एक एवं तीन की कुछ विषयों की पुस्तकें जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल खुलने के बाद संक्रमण काल में सारे एहतियातों के साथ बच्चों को पुस्तक वितरण करने का खाका खींचने लगा है।
आंकड़ों पर एक नजर
परिषदीय स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण किया जाता है। इस बार लॉक डाउन के कारण लम्बे समय से विद्यालय बंद चल रहे हैं। अभी भी 30 जून तक लॉक डाउन होने के कारण खुलने के आसार नहीं हैं। शिक्षा सत्र और लेट न होने को लेकर शासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क पाठय पुस्तकों की खेप जिले में आना शुरू हो गई हैं। जिसमें कक्षा एक के लिए कलरव, कक्षा तीन के लिए कलरव, हमारा परिवेश एवं रैन बो पुस्तक पहुंच चुकी हैं। जिन्हे मुख्यालय में डम्प किया जा रहा है। विद्यालय खुलने पर ब्लाकवार पुस्तकें भेज कर वितरण कराया जाना है। एसएसए दीपक कुमार ने बताया कि किताबें आना शुरू हो गई हैं। इस बार समय से पुस्तको वितरण किया जाएगा।
वितरण
' बेसिक शिक्षा विभाग से विद्यालय खुलते ही पुस्तक वितरण की बनाई योजना
' 17 लाख 60 हजार 768 के सापेक्ष एक लाख 33 हजार 291
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...