हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रीष्म अवकाश के दौरान दूसरे सप्ताह 27 जून से तीन जुलाई तक पूरी तरह बंद रहेगा। गर्मी की छुट्टी के पहले सप्ताह 22 जून से 26 जून तक ही विशेष बेंच बैठेंगी और मुकदमों का मैनुअली दाखिला व ई-फाइलिंग 26 जून तक होगी। फिर मुकदमों की ई-फाइलिंग व मैनुअली दाखिला ग्रीष्म अवकाश के बाद चार जुलाई से होगा और अदालतें छह जुलाई से बैठेंगी।यह निर्णय हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति ने पूर्व में पारित प्रस्ताव को संशोधित करते हुए लिया है। आमतौर पर ग्रीष्म अवकाश में विशेष बेंच बैठती हैं और अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई होती है लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष यह बदलाव किया गया है। इस आशय की अधिसूचना निबंधक न्यायिक सेवा ने जारी की है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...