एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

संतकबीरनगर : जनपद में 330 महिला अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित

0 comments

संतकबीरनगर : जनपद में 330 महिला अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित

Published By: Newswrap | हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगर

जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद परिसर में बुधवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग प्रकिया शुरू हुई। पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। हालांकि कोर्ट का आदेश जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी गई। अब कल पुरुषों की होने वाली काउंसलिंग अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई है।

69 हजार शिक्षक भर्ती में जनपद को 720 शिक्षक मिले हैं। इसमें 330 महिलाएं हैं। पहले दिन बुधवार को केवल महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसमें पिछड़ा वर्ग की 177, सामान्य वर्ग की 107 और एससी वर्ग की 46 महिलाएं शामिल रहीं। बीएसए ने छह कक्ष में काउंसिलिंग की व्यवस्था की थी। पिछड़ा वर्ग के लिए तीन कक्ष, सामान्य के लिए दो और एससी वर्ग के लिए अलग कक्ष में व्यवस्था की गई थी। सभी की काउंसिलिंग कराई गई। हालांकि बीच में ही कोर्ट ने रोक लगा दिया। शासन से आदेश आने तक पहले दिन की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी थी। गुरुवार को होने वाली काउंसलिंग अगले आदेश तक निरस्त कर दी गई।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। हालांकि विभाग ने पूरा प्रयास किया था कि अभ्यर्थियों की भीड़ अधिक न हो इस कारण पहले दिन केवल महिला अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया था। लेकिन उसके बावजूद संख्या काफी अधिक हो गई और लोग नियमों का अनुपालन भूल गए। बाद में कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर लोगों को हटाने का प्रयास किया। बाद में डीएम भी मौके पर पहुंचे, उसके बाद भीड़ कम हुई। कमरे में भी अभ्यर्थी एक सीट पर तीन-तीन बैठी नजर आईं। शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग कराने पहुंची अभ्यर्थी नौकरी पाने की खुशी में कोविड-19 नियमों का पालन करना ही भूल गईं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क तक का भी प्रयोग नहीं किया। तमाम अभ्यर्थी और उनके परिजन बिना मास्क के घूमते नजर आए। कुछ पुराने शिक्षक भी भी बिना मास्क के ही मौके पर मौजूद रहे।

69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया कोर्ट के आदेश रोक दी गई है। बुधवार को महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आदेश आने तक पूरी हो चुकी थी। गुरुवार को होने वाली काउंसिलिंग अब नहीं होगी। अग्रिम आदेश आने के बाद फिर काउंसलिंग होगी।

 - सत्येंद्र कुमार सिंह, बीएसए, संतकबीरनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।