एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपीबोर्ड परिणाम से पहले ही 4.80 लाख परीक्षार्थी हो गए फेल।

0 comments
प्रयागराज : यूपीबोर्ड परिणाम से पहले ही 4.80 लाख परीक्षार्थी हो गए फेल।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम जारी करने की तैयारी तेज हो गई है। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम 27 जून को दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में अबकी बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल 5611072 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। 5130481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 2020 की परीक्षा में 480591 रिजल्ट से पहले ही फेल हो गए।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल में 3024632 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इसमें से 279656 परीक्षा में अनुपस्थित रहे, परीक्षा में कुल 2744976 शामिल हुए। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 2586440 छात्रों में से 200935 अनुपस्थित रहे, 2385505 परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 480591 परीक्षा में शामिल नहीं होने के चलते परिणाम घोषित होने से पहले बाहर हो गए। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले पहली बार दे सकेंगे कंपार्टमेंट: हाईस्कूल की तरह इंटरमीडिएट के छात्रों को भी पहली बार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है। इस व्यवस्था के तहत किसी एक विषय में फेल परीक्षार्थी को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।