लखनऊ : कक्षा 5 व 8 के बच्चों को एमडीएम देने पर संशय मांगा गया परामर्श
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय मिड डे मील में कक्षा 5 व कक्षा 8 के बच्चों के खाते में पैसा और खाद्यान्न दिए जाने पर संशय की स्थिति है। इन कक्षाओं को पास करने के बाद विद्यार्थियों का स्कूल बदल जाता है। लिहाजा इन्हें कहां से एमडीएम दिया जाए, इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। कक्षा 5 के बच्चे प्राइमरी से जूनियर में और कक्षा 8 के बच्चे जूनियर से माध्यमिक में जाते हैं। इन्हें एमडीएम कहां से दिया जाए, बीएसए इस बारे में परामर्श मांग रहे हैं। फिलहाल जिलों को लॉकडाउन से पहले की स्थिति के आधार पर ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष लॉकडाउन और गर्मी की छुट्टियों का मिला कर 76 दिनों का एमडीएम दिया जाना है। प्राइमरी के बच्चों को 374.29 रुपये और जूनियर में प्रति विद्यार्थी 561.02 रुपये कन्वर्जेंस कॉस्ट दी जाएगी। सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 1.80 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। प्राइमरी के बच्चे को 7.60 किग्रा और जूनियर में प्रति बच्चा 11.40 किग्रा राशन दिया जाएगा। ये राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। 24 मार्च से 30 जून तक की अवधि में रविवार व राजकीय अवकाश को छोड़कर 76 दिनों का राशन अभिभावकों को दिया जाना है।