एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखीमपुरखीरी : 69000 शिक्षक भर्ती में 2100 लोगों को नौकरी देगा शिक्षा विभाग, जानें काउंसलिंग की तारीख

0 comments

लखीमपुरखीरी : 69000 शिक्षक भर्ती में 2100 लोगों को नौकरी देगा शिक्षा विभाग, जानें काउंसलिंग की तारीख 

Published By: Dinesh Rathour | हिन्दुस्तान संवाद,लखीमपुर-खीरी। कोरोना काल में बेसिक शिक्षा विभाग युवाओं को नौकरी देने जा रहा है। खीरी जिले में 2100 शिक्षकों की तैनाती होनी है। इसके लिए बुधवार से काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग अजय शांति डिग्री कॉलेज निकट जल निगम में सुबह 10 बजे से होगी। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में 15 टीमें गठित की हैं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा और खंड शिक्षा अधिकारी सदर राम जनक वर्मा को हेल्पडेस्क संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

69 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन जून से 6 जून तक काउंसलिंग कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसलिंग की व्यवस्था जल निगम के पास स्थित अजय शांति डिग्री कॉलेज में की गई है। यहां 15 खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। काउंसलिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

बीएसए ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेने आ रहे हैं वह अपने प्रपत्र पहले से ही तैयार रखें। काउंसलिंग स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। अगर किसी की कोई समस्या है तो उसको सुनने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। वहां अपनी समस्या बता सकेंगे। उधर बताया यह भी जाता है कि मंगलवार की शाम तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं मिली थी।

यह प्रमाण पत्र देखे जाएंगे

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग में भाग लेने आ रहे अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, शिक्षामित्र अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र और 100 के स्टांप पर एक शपथ पत्र बनवा कर लाएं। उन्होंने बताया कि सभी अभिलेखों की फोटो कॉपी के साथ ओरिजिनल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे। जो भी अभिलेख आवेदन में लगाएं हैं वह सभी ओरिजिनल के रूप में लेकर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।